लोनी|क्षेत्र में एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन,उप जिला
अधिकारी खालिद अंजूम खान,क्षेत्र अधिकारी राज कुमार पांडे,लोनी ईओ शालिनी गुप्ता व थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह बड़ाना, एवं पुलिस कर्मचारी गण व क्षेत्र के सभी सम्मानित साथियों के साथ लोनी ब्लॉक में एक पीस मीटिंग का किया गया आयोजन|
कल जुम्मे के दिन को लेकर सभी क्षेत्र के सम्मानित सभासद गण एवं पदाधिकारियों ने प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन अधिकारियों को चयन और अमन शांति का संदेश देकर लोनी के माहौल को बनाए रखने की बात कही|
वहीं अधिकारियों ने लोनी की जनता को आश्वासन देते हुए बताया|कि कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा| और कल जुम्मे के दिन सभी अपने क्षेत्र में चैन और अमन का संदेश देकर सभी नौजवानों से शांति बनाए रखने की अपील की|