भारतीय टीम में चयनित होने के बाद शिवम दुबे का बड़ा बयान, 'नहीं बदलेगा तूफानी बल्लेबाजी का अंदाज'

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की जगह 26 साल के मुम्बई के 'बिग हिटर' हरफनमौला खिलाड़ी शिवम् दुबे को पहली बार टीम इंडिया से बुलावा आया है। ऐसे में राष्ट्रीय टीम में चयन होने के बाद शिवम ने कहा कि वो अपनी पॉवर हिटिंग का अंदाज नहीं बदलेंगे और जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं ठीक उसी तरह खेलेंगे।


शिवम् दुबे ने घरेलू सीजन में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से ना सिर्फ छक्कों की बरसात की है बल्कि सीम गेंदबाजी से बल्लेबाजों के विकेट भी उडाए हैं। इतना ही नहीं दो बार शिवम भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक ओवर में 5-5 छक्के मार चुके हैं। ऐसे में धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले शिवम का नाम जब टीम इंडिया में चयनकर्ताओं ने चुना तो उसके बाद मीडिया में इस युवा खिलाड़ी ने कहा, "मेरी आक्रामक शैली नैचुरल है और मैं इस पर काम करता हूं। मेरे पिता हमेशा मुझे आक्रामक बल्लेबाज बनाना चाहते थे और फिर यह मेरी शैली बन गई। मुझे पावर हिटिंग पसंद है 




शिवम ने आगे कहा, ''मैं भगवान और अपने पिता का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। विशेषकर मेरे पिता को जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और यह उन्हीं का सपना था कि मैं भारत के लिए खेलूं। मैं टीम में चुने जाने की उम्मीद कर रहा था। मुझे अपने चयन का भरोसा था। मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए मैं टीम में चुना गया।'' 


साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी जैक कैलिस को अपना आदर्श मानने वाले मुंबई के इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ''मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। मैंने अभी अपने लक्ष्य तय नहीं किए हैं। इस समय मैं खुश हूं। बतौर आलराउंडर मुझे पूरी तरह से केंद्रित होना होगा और साथ ही अच्छी फिटनेस भी बनाए रखनी होगी।''


इस तरह अगर शिवम् दुबे बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में गेंदब और बल्ले से कमाल दिखाते हैं तो उनके लिए अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। इस लिहाज से शिवम् के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी। जिसका पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा।